किंग्सटन (जमैका)– आठ बार के ओलंपिक चैंपियन पूर्व धावक उसैन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खबरों के मुताबिक बोल्ट ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से एक दिन पहले ही जमैका में अपने 34वें जन्मदिवस पर इंग्लिश फुटबॉलर रहीम स्टर्लिंग सहित मेहमानों के साथ एक पार्टी की थी। उसैन बोल्ट का कुछ दिन पहले कोविड-19 टेस्ट किया गया था और अब उनके इस बीमारी से संक्रमित होने की खबर सामने आई है।
Stay Safe my ppl 🙏🏿 pic.twitter.com/ebwJFF5Ka9
— Usain St. Leo Bolt (@usainbolt) August 24, 2020
बोल्ट ने अपने ट्विटर हैडंल से वीडियो शेयर किया है और सबसे सुरक्षित रहने की अपील भी की है। बता दें कि 21 अगस्त को अपने जन्मदिन के जश्न में उन्होंने सामाजिक दूरी के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया था।
रिपोर्ट आने से पहले बोल्ट ने लिखा था, ‘सोशल मीडिया का कहना है कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं। शनिवार को जांच कराई है। सबसे अलग रह रहा हूं।’ जमैका के एक रेडियो के मुताबिक बोल्ट इस बीमारी से संक्रमित हो गए हैं। अब वह सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे।’
Also Read- बॉलीवुड और क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द रिलीज हो सकती है फिल्म ’83*’ !
बोल्ट के अलावा 25 वर्षीय फॉरवर्ड रहीम स्टर्लिंग पेशेवर फुटबॉलर हैं, जो प्रीमियर लीग क्लब में मैनचेस्टर सिटी और इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं। स्टर्लिंग के करीबी एक सूत्र ने बताया कि रहीम फिलहाल ठीक लग रहे हैं। कोविड-19 लक्षण उनमें नहीं दिखा रहा है। वह मैनचेस्टर सिटी और इंग्लैंड दोनों के चिकित्सा विशेषज्ञों के संपर्क में है।’
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
