Uttar Kumar: हरियाणवी देहाती गानों के मशहूर प्रोड्यूसर और एक्टर उत्तर कुमार को रेप के मामले में शालीमार गार्डन पुलिस ने हिरासत में लिया। महिला कलाकार ने आरोप लगाया कि उनका शारीरिक शोषण किया गया है। उत्तर कुमार देहाती फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। हरियाणवी फिल्मों में इनकी धूम है। जब देहाती हरियाणवी फिल्मों की बात आती है तो उत्तर कुमार का नाम पहले आता है। हरियाणा इंडस्ट्री में उत्तर कुमार का जलवा हैं मगर कुछ दिनों से इस देहाती अभिनेता के तारे गर्दिश में है। Uttar Kumar
Read also-BMW Accident: वित्त मंत्रालय के अधिकारी की जान लेने वाली BMW ड्राइवर महिला गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब राजी बोल जा गाने की शूटिंग चल रही थी तभी महिला सहयोगी ने ये गंभीर आरोप लगाए। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उत्तर कुमार ने रिश्ते का फायदा उठाकर उनके साथ दुष्कर्म किया. गाजियाबाद पुलिस ने अमरोहा के फार्म हाउस से एक्टर को गिरफ्तार किया। बता दें कि इस मामले में पीड़िता ने कुछ दिन पहले लखनऊ में आत्मदाह का प्रयास भी किया था। पीड़िता ने शालीमार गार्डन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।Uttar Kumar
Read also- Puja Khedkar : पूर्व IAS प्रोबेशनर पूजा खेडकर के घर से मिला अगवा ड्राइवर, खेडकर परिवार पर फिर उठा विवाद
गाजियाबाद थाना शालीमार गार्डन में युवती द्वारा उत्तर कुमार पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई थी। उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में आज थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा उत्तर कुमार को हिरासत में लिया गया है। इस पूरे प्रकरण में पूछताछ एवं साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ।Uttar Kumar