बाराबंकी सड़क हादसे में 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत, PM ने किया दुख व्यक्त 

बाराबंकी: यूपी में बाराबंकी के रामसनेही घाट क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 से अधिक घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार और बुधवार की रात करीब एक बजे यह हादसा, उस समय हुआ जब हरियाणा से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस एक्सल टूट जाने के कारण कल्याणी नदी के पुल पर खड़ी थी कि पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी।

इस हादसे में 11 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में घायल यात्रियों का उपचार बाराबंकी जिला अस्पताल और लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है, जिनमें 15 की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि एक्सल टूटने की वजह से बस पुल पर खड़ी थी। चालक परिचालक एक्सल ठीक कर रहे थे। इस बीच कुछ यात्री बस से निकल कर आसपास खड़े हो गए थे।

Also Read UP में प्रशासनिक फेरबदल,18 IAS अधिकारियों को मिली नई पोस्टिंग

वहीं, कुछ बस के आगे लेट कर विश्राम कर रहे थे कि ट्रक की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही लखनऊ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

प्रसाद ने बताया कि बस के नीचे दबे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा था। घटना में अधिकतर बिहार के सहरसा, सुपौल और सीतामढ़ी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।

इनमे से अधिकतर पंजाब और हरियाणा में काम करते थे जो अपने घरों को वापस लौट रहे थे। बस एक निजी ट्रैवल्स कंपनी की बतायी गई है।

मृतकों में सुरेश यादव, इंदल महतो, सिकंदर मुखिया, मोनू साहनी, जगदीश साहनी, जय बहादुर साहनी, बैजनाथ राम, बलराम की अभी तक शिनाख्त हो सकी है।

हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। तेज बारिश के कारण राहत एवं बचाव कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क हादसे में कई लोगों की मौत होने पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *