गोंडा मेडिकल कॉलेज में चूहों का आतंक, जिलाधिकारी ने दिए कार्रवाई के आदेश

Uttar Pradesh: Rat menace at Gonda Medical College, District Magistrate orders action

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के स्वायत्तशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक वार्ड में मरीजों और ऑक्सीजन पाइपलाइन के आसपास चूहों के होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वार्ड के अंदर कई चूहे नजर आ रहे हैं। भर्ती मरीजों द्वारा बनाए गए इस वीडियो में पांच से अधिक चूहे दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को दो दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

Read Also: पीएम कल CSPOC कॉन्फ्रेंस का करेंगे उद्वघाटन, लोकसभा स्पीकर ने आज कॉमनवेल्थ देशों के संसदीय प्रतिनिधियों के साथ बाइलेटरल मीटिंग की

इसके बाद ऑर्थोपेडिक वार्ड समेत सभी वार्डों में चूहों को भगाने के लिए दवा का छिड़काव कराया गया और पूरे मामले की जांच के आदेश भी दिए गए। प्राचार्य ने बताया कि मरीजों के परिजन वार्ड में खाना लेकर आते हैं, जिससे चूहे आकर्षित होते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि मरीजों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  Uttar Pradesh

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *