Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में रामनगरी अयोध्या में भव्य रामलीला का सातवां संस्करण इस साल 22 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इसके लिए रामलीला समिति से जुड़े लोगों और साधु-संतों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ भूमि पूजन हुआ। Uttar Pradesh:
Read Also: इंदौर में 82 वर्षीय देहदानी को दिया गया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’, भावुक हुए परिजन
अयोध्या की रामलीला दशहरा उत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के बीच बेहद खास बन चुकी है। यही वजह है कि इस साल इसका सीधा प्रसारण सोशल मीडिया चैनलों पर किया जाएगा। आयोजकों को उम्मीद है कि इस साल दर्शकों की संख्या पिछले साल के 45 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी। Uttar Pradesh:
Read Also: पूर्वी दिल्ली में फर्जी CBI गिरोह का भंडाफोड़! 3 आरोपी गिरफ्तार, 1.25 करोड़ रुपये बरामद
अयोध्या में होने वाली रामलीला की एक खास बात ये भी है कि इसमें बॉलीवुड और टेलिविजन जगत के मशहूर कलाकार किरदार निभाते दिखते हैं। इस साल भी दर्शकों को हिंदी फिल्म और टीवी उद्योग के कई मशहूर अभिनेताओं को मुख्य भूमिका निभाते हुए देखने का मौका मिलेगा। अयोध्या के दशहरा उत्सव में रामलीला के अलावा भी बहुत कुछ खास है। यहां रावण का 170 फीट लंबा पुतला बनाया जाएगा।
