उत्तर प्रदेश के संभल समेत प्रयागराज में भी ईद से पहले रमजान के आखिरी जुमे यानी अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, हालांकि सड़कों पर कहीं भी नमाज अदा नहीं करने का आदेश दिया गया है।
Read Also: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में जिला कांग्रेस समिति DCC के अध्यक्षों की बैठक हुई
पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने शासन स्तर से लगी इस पाबंदी पर अपना सख्त रुख साफ कर दिया है। वहीं, जिन मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ रहेगी वहां पुलिस बल के साथ ही पीएसी जवानों की तैनाती भी की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह से माहौल खराब करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
प्रयागराज कमिश्नरेट के डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि 28 मार्च 2025 को अलविदा की नमाज पढ़ी जाएगी। अलविदा की नमाज की वजह से सभी जगह पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है पूरे पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। सभी संवेदनशील जगहों पर आरएफ और पीएसी की तैनाती की गई है।
उन्होंने बताया कि पूरे शहर में सेक्टर और जोनल सिस्टम लागू किया गया है। ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी फील्ड में मौजूद रहेंगे सभी धर्म गुरुओं से थाना स्तर पर और पीस कमेटी की मीटिंग भी की जा चुकी है इसके साथ ही फ्लैग मार्च भी किया गया है साथ ही सबको बताया भी गया है कि सड़कों पर नमाज अदा न करें। ट्रैफिक व्यवस्था बाधित ना हो। पीस कमेटी की मीटिंग में सभी सामान्य दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter