वंदे भारत ट्रेन को झंडी दिखाने की होड़ में पटरी पर गिरी BJP विधायक, बड़ा हादसा टला

Uttar Pradesh: BJP MLA falls on tracks while trying to flag off Vande Bharat train, major accident averted, UP News, BJP, Vande Bharat Train, Sarita Bhadauria, BJP MLA Sarita Bhadauria, BJP MLA Sarita Bhadauria Fell in front of train, Sarita Bhadauria Fell in front of Agra Varanasi Vande Bharat, UP News, BJP, Vande Bharat Train, Sarita Bhadauria, BJP MLA Sarita Bhadauria, BJP MLA Sarita Bhadauria fell in front of train, Sarita Bhadauria fell in front of Agra Varanasi Vande Bharat, #UPNews, #UttarPradesh, #bharat, #BJPGovernment, #MLA, #politics, #PoliticalNews, #political, #agra, #AgraNews, #VandeBharatExpress, #VandeBharat-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के इटावा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की विधायक सरिता भदौरिया सोमवार को आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने की होड़ में रेल पटरी पर गिर गईं। ये घटना उस समय हुई जब ट्रेन शाम करीब छह बजे प्लेटफॉर्म पर पहुंची। उस वक्त प्लेटफॉर्म पर काफी भीड़भाड़ थी।

Read Also: प्रधानमंत्री को मिले 600 से ज्यादा तोहफे 17 सितंबर को किए जाएंगे नीलाम

सोशल मीडिया पर सामने आए कथित वीडियो के में 61 साल की बीजेपी विधायक हरी झंडी पकड़े कई लोगों के साथ प्लेटफॉर्म पर खड़ी थीं। ट्रेन के ड्राइवर ने जैसे ही ट्रेन चलने के लिए हार्न बजाया तभी झंडी दिखाने की कोशिश मे भीड़ का धक्का लगने से विधायक सरिता भदौरिया प्लेटफार्म से नीचे रेल लाइन के बीच ट्रेन के आगे गिर पड़ी। लोगों ने किसी तरह ट्रेन को चलने से रुकवाया, जिससे गंभीर हादसा होते-होते टल गया। घटना में विधायक चोटिल हो गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बीजेपी की इटावा इकाई के कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया ने कहा, विधायक अपने घर पर आराम कर रही हैं। उन्हें कोई बाहरी चोट नहीं आई है। अगर कोई आंतरिक चोट है, तो इसकी पुष्टि होनी बाकी है।

Read Also: Delhi News: आज CM केजरीवाल से मिलेंगे दिल्ली के उप-राज्यपाल

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से वंदे भारत ट्रेन के डिजिटल तरीके से हरी झंडी दिखाए जाने के बाद 20175 नंबर वाली ये ट्रेन इटावा स्टेशन पर पहुंचने से पहले टूंडला में रुकी। ट्रेन के पहुंचने पर इटावा से समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दौहरे, पूर्व बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया और वर्तमान विधायक सरिता भदौरिया सहित कई नेताओं के बीच ट्रेन को हरी झंडी दिखाने को लेकर होड़ मच गई। इसी धक्का-मुक्की में विधायक प्लेटफार्म से नीचे गिर गईं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *