उत्तर प्रदेश: जौनपुर जिले में रविवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। कार और ट्रक की टक्कर में बिहार के एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक जौनपुर- आजमगढ़ हाईवे पर प्रसाद केराकत तिराहे के पास ये हादसा हुआ। घटना में बिहार के सीतामढ़ी से प्रयागराज लड़की देखने के लिए एक परिवार के नौ सदस्य कार में सवार होकर जा रहे थे। कार जौनपुर से केराकत की तरफ जाने के लिए मुड़ी तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर आस-पास के लोग पहुंचे ।
Read Also:दिल्ली में युवक 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरा, बचाव अभियान जारी
पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जौनपुर के एसपी ब्रिजेश कुमार ने बताया कि बिहार के सीतामढी से एक परिवार प्रयागराज जा रहा था और वे जौनपुर में दुर्घटना का शिकार हो गए। कार में नौ लोग यात्रा कर रहे थे और छह की मौके पर ही मौत हो गई और तीन घायलों को इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया।
Read Also: Haryana: हिसार सांसद बृजेंद्र सिंह ने BJP छोड़ी,कांग्रेस का थामा दामन
एसपी ने बताया कि एक और बच्चा जिसका इलाज बीएचयू वाराणसी में चल रहा था, उसकी भी मृत्यु हो गई है। मरने वालों की संख्या सात हो गई है। मृतकों की पहचान बिहार के सीतामढी जिले के रहने वाले गजधर शर्मा (60) और उनके बेटे अनीश शर्मा (35), जवाहर शर्मा (57) और उनके 17 वर्षीय बेटे, सोनम (34) और रिंकू (32) के रूप में की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि ट्रक ड्राइवर और उसका साथी फरार है।
pti
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
