उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्याएं सुनीं। CM ने अधिकारियों को जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं को सुलझाने के निर्देश दिए हैं।
Read Also: Cloud Burst: उत्तराखंड, हिमाचल के बाद लद्दाख में भी फटा बादल, श्रीनगर-कारगिल रोड हुई ब्लॉक
आपको बता दें, यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में ‘जनता-दर्शन’ में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया है। वहां अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। इस दौरान CM एक बच्चे को दुलारते हुए भी नजर आए।
Read Also: Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, बोधगया में डूबे कई गांव
गौरतलब है, गोरखपुर दौरे पर बीते दिन CM योगी ने स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ीं ₹55.43 करोड़ लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास/शुभारंभ किया था। उन्होंने कहा था कि “इन परियोजनाओं से इस क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति मिलेगी।” इस मौके पर उन्होंने ‘स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना’ के अंतर्गत युवाओं की आकांक्षाओं को उड़ान देने, उन्हें डिजिटली सशक्त करने एवं उनकी शिक्षा को और अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य के साथ बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में MBBS व पैरामेडिकल के विद्यार्थियों को टैबलेट भी वितरित किए थे।
