Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद थाना इलाके में शनिवार यानी की आज 26 अप्रैल को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाके के बाद आग लग जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई।
Read Also: शहीद हवलदार झंटू अली शेख का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए लाया गया नादिया
धमाका इतना तेज था कि इसकी गूंज करीब दो किलोमीटर तक सुनी गई और कंपन से ग्रामीणों को भूकंप के झटके सा एहसास हुआ। सहारनपुर के जिलाधिकारी (डीएम) मनीष बंसल ने बताया कि शानिवार देवबंद थाना क्षेत्र के जडौदा जटट गांव में लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लग गई। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में काम करने वाले कुछ मजदूर आग में झुलस गए जिनमें तीन की मौत हो गई।
डीएम ने बताया कि सूचना मिलते ही देवबंद पुलिस थाने की फॉरेंसिक टीम और दमकल विभाग की गाडियां मौके पर पहुच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। उन्होंने ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री का संचालन करने वाले तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस पटाखा फैक्टरी के पास लाइसेंस था। उन्होंने कहा कि फैक्टरी में किस तरह का पटाखा बनाया जा रहा था इसकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि मजदूरों और ग्रामीणों से बातचीत की जा रही है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
Read Also: आतंकी हमले के बाद बढ़ा तनाव! पाकिस्तान ने बंद किया भारत के लिए हवाई मार्ग, जाने क्या है इसके मायने?
सूत्रों ने भारी नुकसान की आशंका जताई है, क्योंकि जिस समय हादसा हुआ फैक्ट्री में कई लोग काम कर रहे थे और धमाके के कारण इमारत ढह गई। गांव वालों का आरोप है कि इस क्षेत्र में प्रशासन की लापरवाही के कारण कई अवैध पटाखा फैक्ट्रियां चलाई जा रही है।