Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस मुठभेड़ के बाद एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार यानी की आज 10 अप्रैल की सुबह इसकी जानकारी दी।
Read Also: दिल्ली के वजीराबाद में यमुना नदी की सफाई शुरू… जानें क्या है सरकार की योजना?
बता दें, आरोपी भिकनपुर का रहने वाला है, जो हत्या और कई चोरी के मामलों में फरार था। बुधवार 9 अप्रैल की रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में वो घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को देखते ही पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Read Also: 6 जून से श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा राम दरबार, 23 मई को होगी मूर्ति की स्थापना
फिरोजाबाद के ग्रामीण एलपी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना फरिहा पर एक अप्रैल को एक अभियोग पंजीकृत हुआ, जिसमें लाठी-डंडों से एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई थी। वादी द्वारा अपने भाई के मारपीट के संबंध में एक अभियुक्त के वकील के विरुद्ध दर्ज कराया गया था और पुलिस के द्वारा उसकी तलाशी में सक्रिय रूप से तलाशी की जा रही थी और पुलिस द्वारा कई टीमों का गठन किया था।