I2U2 Summit में बोले PM मोदी- पहली ही बैठक में तय हुआ सकारात्मक एजेंडा

PM MODI, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुझाए गए कदमों की प्रगति के बारे में मंत्रालयों से....

नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): I2U2 Summit शिखर सम्मेलन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज की इस पहली समिट से ही I2U2 ने एक सकारात्मक एजेंडा स्थापित कर लिया है। वर्चुअल फॉर्मेट में हुई I2U2 की पहली बैठक में UAE ने 2 अरब डालर के निवेश से भारत में फूड पार्क बनाने का बड़ा फैसला भी लिया है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्वाड देशों के समूह ‘I2U2’ के पहले वर्चुअल शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, इजरायल के पीएम येर लापिड और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान शामिल हुए।

इन चार देशों के गठबंधन के तहत आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त आर्थिक परियोजनाओं पर चर्चा की गई। वहीं, संयुक्त अरब अमीरात UAE भारत में एकीकृत खाद्य पार्कों food parks की श्रृंखला विकसित करने के लिए 2 अरब अमेरिकी डालर का निवेश करेगा। यह जानकारी I2U2 के संयुक्त बयान में दी गई है।

शिखर सम्मेलन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज की इस पहली समिट से ही I2U2 ने एक सकारात्मक एजेंडा स्थापित कर लिया है। हमने कई क्षेत्रों में ज्‍वाइंट प्रोजेक्‍ट की पहचान की है, और उनमें आगे बढ़ने का रोडमैप भी बनाया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि बढ़ती हुई वैश्विक अनिश्चितता के बीच हमारा कापरेटिव फ्रेमवर्क व्यावहारिक सहयोग का एक अच्छा मॉडल भी है। मुझे पूरा विश्वास है कि I2U2 से हम वैश्विक स्तर पर ऊर्जा सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा और आर्थिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।

Also Read असंसदीय शब्दों को हटाने के विवाद पर स्पीकर ओम बिड़ला बोले- किसी भी शब्द पर नहीं लगाया बैन

I2U2 समूह की पहली नेताओं की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि आज हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं उनमें तेजी से जलवायु संकट या बढ़ती खाद्य असुरक्षा शामिल है। यूक्रेन के खिलाफ रूस के क्रूर और अकारण हमले से अस्थिर ऊर्जा बाजारों को और भी बदतर बना दिया गया है। बाइडन ने कहा कि अगले तीन सालो में यह समूह नई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की पहचान करने के लिए काम करने जा रहा है, जिसमें हम निवेश कर सकते हैं और एक साथ विकसित कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हम एक साथ रहें तो हम बहुत कुछ कर सकते हैं।

बैठक शुरू होने से पहले चारों देशों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि भारत, इजरायल, संयुक्त अरब अमीरात UAE, अमेरिका ने I2U2 समूह की पहली नेताओं की बैठक के लिए संयुक्त निवेश और जल, ऊर्जा, परिवहन, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा में नई पहल पर विशेष जोर देने के लिए बुलाया है। निजी क्षेत्र की पूंजी जुटाने के लिए भी यह गठबंधन बेहद कारगर होगा। भारत, इजरायल, यूएई और अमेरिका चार देशों के समूह को ‘I2U2’ के रूप में जाना जाता है। इसमें ‘I’ भारत और इजराइल के लिए और ‘U’ अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात UAE के लिए है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *