UP News: माघ पूर्णिमा के मौके पर शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए अयोध्या के सरयू घाट पर पहुंचे।श्रद्धालु प्रशासन की तरफ से किए गए इंतजामों से खुश दिख रहे हैं। उनका कहना है कि वे इससे पहले भी कई बार रामनगरी में पवित्र सरयू नदी में स्नान करने के लिए आ चुके हैं लेकिन इतने बेहतरीन इंतजाम पहले कभी नहीं दिखे।माघ पूर्णिमा के मौके पर तिल और अन्न दान करने का खास महत्व है।
Read also-पाकिस्तान की सीमा में घुसकर ईरान ने किया हमला, मारा गया जैश-अल-अदल का शीर्ष कमांडर
जे. पी. सिंह, श्रद्धालु: हमें बहुत अच्छा लग रहा है। हमारा मन अंदर प्रफुल्लित है और ये लग रहा है कि रोम-रोम में हम लोगों के राम बस गए हैं। हम काशी से आए हैं और और यहां की सारी व्यवस्थाएं बहुत सुंदर हैं।”
हर्ष कुमार श्रीवास्तव, श्रद्धालु:आज माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कम से कम 10 हजार राम भक्त यहां आए हैं और हम काफी बार इस सरयू नदी में स्नान कर चुके है लेकिन इस बार, प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था की है कि सभी राम भक्तों को कोई कष्ट नहीं हो सकता है। अब हम सरयू नहीं में स्नान कर चुके हैं और अब हम राम लला के दर्शन करेंगे।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

