Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में ज्वेलरी की दुकान में डकैती से जुड़े मामले में एक और आरोपित को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। एसटीएफ ने इनामी आरोपित अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर किया। लखनऊ एसटीएफ की टीम के साथ आरोपित अनुज और उसके एक साथी की उन्नाव जिले के अचलगंज थाना इलाके में मुठभेड़ हुई। इस दौरान अनुज को एसटीएफ की गोली लगी, जबकि दूसरा फरार हो गया।
Read Also: PM मोदी ने न्यूयॉर्क में होलटेक इंटरनेशनल के CEO कृष्णा पी. सिंह से की मुलाकात
बता दें, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पांच सितंबर को आरोपित मंगेश यादव को मार गिराया था, जिससे राजनैतिक विवाद खड़ा हो गया। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मुठभेड़ को फर्जी बताया। घायल अनुज को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा, जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने अनुज प्रताप सिंह को मृत घोषित कर दिया। आगे की कानूनी कार्यवाई फोरेंसिक टीम और अचलगंज पुलिस कर रही है। 28 अगस्त को सुल्तानपुर शहर के ठठेरी बाजार इलाके में दुकान से करीब डेढ़ करोड़ रुपये के गहने चोरी हुए थे। Uttar Pradesh: