Uttar Pradesh: लखनऊ में एसपी और बीएसपी के कई नेता बीजेपी में शामिल

Uttar Pradesh: Many SP and BSP leaders join BJP in Lucknow, Uttar Pradesh news in hindi, Political news in hindi, Bjp, Congress, Aap, Totaltv news in hindi

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 2024 के आम चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के नेता शनिवार को लखनऊ में बीजेपी में शामिल हो गए। पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं में पूर्व सीएम रामनरेश यादव के बेटे अजय यादव, बीएसपी के पूर्व सांसद वीर सिंह, पूर्व सांसद और एसपी के मौजूदा जिला पंचायत प्रमुख प्रेम दास कठेरिया हैं।

Read Also: Telangana: तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने स्थापना दिवस पर फहराया झंडा

एसपी के दूसरे नेताओं में के. सी. पांडे, साधना मिश्रा, पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह, वासुदेव सिंह और राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन के नेता हिमांशु पांडे शामिल हैं। विपक्षी नेताओं के राज्य में सत्तारूढ़ दल में शामिल होने के दौरान यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित कई बीजेपी नेता मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से आठ-सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मोरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है।

Read Also: True Love : सच्चे प्यार की है ये निशानी, कभी खत्म नहीं होगा आपका प्रेम

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आप सबके जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए जो माननीय प्रधानमंत्री जी ने ले रखा है कि भारत अब विकासशील नहीं विकसित देश होगा। उस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए आप सबने बीजेपी की सदस्यता को ग्रहण किया है। हमें पूरी उम्मीद है कि क्योंकि लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। क्या आप सब अपने-अपने क्षेत्रों में अपने-अपने बूथों पर लगकर के भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *