Uttar Pradesh: प्रयागराज जिले में यमुना नगर के मेजा थाना अंतर्गत राजमार्ग पर शुक्रवार 14 फरवरी की देर रात एक बस और एक एसयूवी की आमने-सामने की टक्कर होने से 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने ये जानकारी दी।
Read Also: प्रदर्शनकारी किसानों और केंद्रीय टीम के बीच बैठक सौहार्दपूर्ण, 22 फरवरी को होगी अगली वार्ता
पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि शुक्रवार देर रात छत्तीसगढ़ के कोरबा से श्रद्धालु एसयूवी से महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे लेकिन तभी राजमार्ग पर प्रयागराज की तरफ से जा रही एक बस से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में एसयूवी में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई और बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि बस में भी श्रद्धालु ही सवार थे।