UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली के श्यामगंज में एक मौलवी को हिरासत में लेने के बाद पथराव हो गया। पथराव में तीन लोगों को चोटें आईं।इतिहास-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने अपने समर्थकों से ‘जेल भरो आंदोलन’ का आह्वान किया था।आह्वान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान के विरोध में किया गया था, जिसमें उन्होंने मुसलमानों से खुद वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद पर दावा छोड़ने को कहा था।शुक्रवार की नमाज के बाद रजा खान के हजारों समर्थक सड़कों पर उतर आए। पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौलवी को हिरासत में ले लिया।
Read also-यूपीए सरकार के 10 साल में राष्ट्रीय सुरक्षा को नजरंदाज किया गया – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि हालात काबू में हैं।पुलिस ने कोतवाली पुलिस थाने के आसपास संवेदनशील जगहों पर छह एएसपी, 12 दंगा नियंत्रण दल और ड्रोन कैमरे तैनात किए हैं।इस्लामिया कॉलेज के मैदान को सील कर दिया गया है और बैरिकेड्स लगाकर मैदान के तीन तरफ की सड़कों को बंद कर दिया गया है।
घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी बरेली: सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका था। कुछ लोग लौट रहे थे, उस वक्त कुछ अराजक तत्व और जो लौट रहे थे लड़के, उनके बीच में कुछ झगड़ा हुआ है। और उसको लेकर के शिकायत आई। पुलिस ने तत्काल मौके पे पहुंच के स्थिति को संभाला है। वहां पे फोर्स तैनात कर दिए गए हैं और जो लोगों ने भी खुराफात किए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, वैधानिक कार्रवाई कराई जा रही है। अभी स्थिति नियंत्रण में है। फोर्स मौजूद है और पुलिस गश्त कर रही है।”
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
