Iran-Israel: ईरान से निकाले गए 282 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान बुधवार यानी की आज 25 जून की सुबह नई दिल्ली पहुंचा। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मशहद से उड़ान 25 जून को 00:01 बजे उतरी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही ईरान से 2858 भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया जा चुका है। Iran-Israel:
Read Also: उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में किशोरी से आठ लोगों ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की, परिवार के सदस्यों पर हमला किया
इससे ईरान और इजराइल से निकाले गए लोगों की संख्या 3,000 से ज्यादा हो गई है, जिसमें श्रीलंकाई और नेपाली नागरिक भी शामिल हैं। एक हफ्ते से अधिक समय पहले तनाव बढ़ने के बाद से इजराइल और ईरान ने एक-दूसरे के शहरों और सैन्य और रणनीतिक ठिकानों पर सैकड़ों मिसाइलें और ड्रोन दागे हैं। रविवार की सुबह अमेरिका द्वारा ईरान के तीन प्रमुख परमाणु स्थलों पर बमबारी के बाद तनाव काफी बढ़ गया।
Read Also: फिरोजाबाद में मोबाइल फोन निकालने के लिए कुएं में कूदे तीन युवक, जहरीली गैस से मौत
भारत ने बुधवार से ईरानी शहर मशहद, अर्मेनियाई राजधानी येरेवन और तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात से संचालित चार्टर्ड उड़ानों के जरिए अपने नागरिकों को निकाला है। ईरान ने मशहद से तीन चार्टर्ड उड़ानों की सुविधा के लिए शुक्रवार को हवाई क्षेत्र प्रतिबंध हटा दिए। पहली उड़ान शुक्रवार देर रात 290 भारतीयों के साथ नई दिल्ली में उतरी और दूसरी शनिवार दोपहर 310 भारतीयों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में उतरी। गुरुवार को अर्मेनियाई राजधानी येरेवन से एक और उड़ान आई। अश्गाबात से एक विशेष निकासी उड़ान शनिवार सुबह नई दिल्ली में उतरी।