Uttar Pradesh: प्रयागराज में महाकुंभ मेले के शुरू होने में महज कुछ दिन बचे हैं। ऐसे में अधिकारी संगम नगरी की साफ-सफाई पर खास ध्यान दे रहे हैं। अधिकारी नदियों की सफाई के लिए पूरी लगन से काम कर रहे हैं। मंगलवार 7 जनवरी को सफाई कर्मचारियों को गंगा नदी से प्लास्टिक की थैलियों और फूलों सहित कचरे को साफ करते देखता गया। Uttar Pradesh
Read Also: भुवनेश्वर में आज से 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की शुरुआत
बता दें, महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के लिए करीब 15,000 सफाई कर्मचारी और 150 ‘गंगा सेवा दूत’ या स्वयंसेवक को लगाया गया है। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में करीब 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि श्रद्धालुओं को मना भी करते हैं कि गंदगी न फैलाएं। फिर भी लोग नहीं मानते हैं। अगर वो नहीं मानते हैं तो हम अपने आदमी बुला कर उठवाते हैं। यहां चोरी भी बहुत होती है। हम लोग का नाम लग जाता है। इसलिए हम भीड़ में नहीं घुसाते अपने लड़कों को। बाहर ही रखते हैं। ताकि जब भीड़ खत्म हो जाए, तो वहां से कचरा उठा सके।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
