Uttarakhand के लिए गर्व का पल, Haridwar की मनीषा का हॉकी टीम में चयन

Uttarakhand News

Uttarakhand News: वंदना कटारिया के बाद श्यामपुर की मनीषा चौहान का  भारतीय महिला हॉकी टीम में चयन  जगह बनाई है। हॉकी टीम में सिलेक्शन होने के बाद  मनीषा चौहान के परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।बता दें कि मनीषा चौहान ने हाल  मे राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किया था। उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह दी गई।श्यामपुर कांगड़ी गांव की रहने वाली मनीषा चौहान जल्द ही एफआईएच प्रो लीग खेलने के लिए बेल्जियम और इंग्लैंड जाएंगी। हरिद्वार जिले के श्यामपुर की मनीषा चौहान का भारतीय हाकी टीम में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।

मनीषा का चयन इंडियन टीम में बतौर मिडफील्डर किया गया है।मनीषा ने अपने हॉकी करियर की शुरुआत श्यामपुर के श्री राम विद्या मंदिर से की थी।मनीषा के कोच बलविंदर सिंह ने कहा कि उन्हें यकीन था कि मनीषा का सिलेक्शन इंडियन टीम में जरूर होगा। वहीं बेटी की इस उपलब्धि से खुश होकर  मनीषा के माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी देश के लिए मेडल जरूर लाएगी।

Read also-झारखण्ड में ED की बड़ी कार्रवाई… Alamgir Alam के र्सनल सेक्रेटरी के घर से मिला नोटों का पहाड़

मनीषा के पिता ज्ञान सिंह ने कहा बेटी का सिलेक्शन हुआ हमें तो बहुत खुशी हुई। 2 तारीख को चार बजे मनीषा ने  फोन करके बताया कि पापा  इंडिया टीम में मेरा सिलेक्शन हो गया है यह सुनते ही हम लोग मतलब की पूरा परिवार खुशी से झूम उठा । मनीषा के पिता आगे बोलते है कि मेरी बेटी देश के लिए अच्छा खेलेगा और उम्मीद करता हुं कि देश के लिए मैडल लेकर आएगी ।
मनीषा के कोच बलविंदर सिंह ने बताया कि मनीषा बचपन से ही होनेहार थी।जब हम लोग प्रैक्टिस करते थे। तब मनीषा ग्राउंड के साइड में खड़े होकर मैच देखती थी। कई दिनों से मैंने ऑब्जर्व किया लेकिन एक दिन ये खुद ही भागती हुई आई कि सर मुझे भी खेलना है। तो बस कहुंगा कि उस दिन इसने हॉकी पकड़ी और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *