उत्तराखंड हिमस्खलन: बरामद आखिरी मजदूर के शव को हवाई मार्ग से जोशीमठ पहुंचाया गया

Uttarakhand Avalanche News: उत्तराखंड के चमोली जिले में हिमस्खलन के बाद से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है।60 घंटे के बचाव अभियान में फंसे आखिरी मजदूर के शव को बाहर निकालकर सोमवार सुबह उसे हवाई मार्ग से जोशीमठ लाया गया।रविवार को चार और शव बरामद किए गए। साथ ही, आखिरी लापता मजदूर के शव को निकाल लिया गया।चमोली में हिमस्खलन प्रभावित सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) शिविर से रविवार को फंसे हुए चार मजदूरों के शव बाहर निकाल लिए गए। इससे मरने वालों की संख्या आठ हो गई। इसके साथ ही अधिकारियों ने बचाव अभियान खत्म कर दिया है।

Read also-J&K News: जम्मू कश्मीर विधानसभा में बजट सत्र से पहले सुरक्षा चाक-चौबंद

मनु महाराज, डीआईजी, आईटीबीपी:देखिए तीन दिन तक ये ऑपरेशन चला। इसमें आईटीबीपी, इंडियन आर्मी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्टेट पुलिस, स्टेट की एडमिनिस्ट्रेशन तमाम एजेंसी शामिल थीं। माणा अंतर्गत ये ऑपरेशन चला जहां के क्लाइमेटिक कंडीशन बहुत एडवर्स हैं। माइनस 10 से माइनस 15 डिग्री तक टेंपरेचर और उसके बाद बर्फबारी।

उस कंडीशन में इस ऑपरेशन को संपन्न करना बहुत बड़ी सफलता है और ये सेंट्रली मॉनिटर हो रहा था। हम लोग भी इसमें शामिल थे। बहुत चैलेंजिंग रहा क्योंकि वहां बर्फबारी जो है वो बहुत हुई और वहां बर्फ अभी भी बहुत जमी हुई है और आप देखेंगे की रास्ते भी बंद थे। वहां तक का रास्ता भी बंद था। उसके बावजूद भी इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया है।

Read also-Sports News: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती ने झटके 5 विकेट, भारत को दिलाई शानदार जीत

संदीप तिवारी, जिलाधिकारी, चमोली: देखिए जो कल लास्ट बॉडी रिट्रीव हुई थी शाम अरविंद जी की उनको आर्मी चौपर्स के माध्यम से जोशीमठ ले जाया जा चुका है और जितनी लीगल फॉर्मेलिटी पंचनामा और पोस्टमार्टम वो अब करवाई जा रही हैं और इस पूरे जोे अभियान में आर्मी, एयरफोर्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीम ने जिस तरह से कोर्डिनेटिड जो ज्वाइंट एफर्ट किया उसी से संभव हो सका कि ये रेस्क्यू ऑपरेशन हमारा रिकॉर्ड टाइम में पूरा हुआ है और अपना वेदर फिर से एडवर्स होने लगा है, तो मैं इन सभी टीम मेंबर्स को इनके ऑफिसर्स और पर्सनल्स को बहुत आभार व्यक्त करता हूं और बधाई देता हूं कि जिस तरीके का इन्होंने ये कार्य किया। आगे भी हम ऐसे ही करते रहेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *