नई दिल्ली, (विनय सिंह): मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले 1 महीने से जेल में बंद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के बाद अब ED द्वारा उनकी पत्नी को भेजे गए नोटिस पर आप नेता अतिशि ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, सत्येन्द्र जैन को पिछले 1 महीने से कस्टडी में रखा गया है, अभी तक चार्ज शीट फ़ाइल नहीं हुई है, कोर्ट में भी ED कहती है सत्येन्द्र जैन आरोपी नहीं है हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं, इस मामले को 4 साल से ED और 5 साल से CBI जांच कर रही है, लेकिन अभी तक न ED और न ही CBI चार्ज शीट दायर कर पाई है।
उन्होंने आगे कहा कि, जिससे साफ है ये पूरा मामला पॉलिटिकल है, क्योंकि BJP को आज अरविंद केजरीवाल से डर लगता है, इसलिए आम आदमी पार्टी के अलग-अलग नेताओं के खिलाफ FIR कर रहे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी किसी से डरने वाली नहीं है। हम लोगों को अपनी ईमानदारी पर पूरा भरोसा है कि किसी भी तरह का कोई सबूत नहीं मिलेगा।
वहीं अतिशि ने आगे कहा कि, आम आदमी पार्टी सत्येन्द्र जैन के परिवार के साथ खड़ी है, क्योंकि उनको परेशान किया जा रहा है, सत्येंद्र जैन की पत्नी को भी इसिलए परेशान किया जा रहा है। हमे केंद्र सरकार, bjp और उनकी तोता मैना एजंसियों से डर नहीं लगता, पूरी जांच होने पर कुछ नहीं निकलेगा, ऐसा हमें 100 प्रतिशत भरोसा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
