Uttarakhand: सनातन के खिलाफ बयान देने वाली पार्टियों का समर्थन न करें-जे.पी.नड्डा

Uttarakhand: Do not support parties giving statements against Sanatan – J.P. Nadda, Bjp, Uttarakhand,Congress, Aap, Sapa, Political news in hindi, Totaltv news in hindi

Uttarakhand: बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने शुक्रवार को उत्तराखंड में मतदाताओं से कहा कि वे उन राजनैतिक दलों से दूर रहें जो सनातन धर्म पर ‘विवाद वाले बयान’ दे रहे हैं। जे.पी.नड्डा ने कहा कि कुछ पार्टियों ने सनातन विरोधी बयान दिए, वहीं कुछ ने चुप रहकर इसका समर्थन किया। बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

Read Also: Congress: लोगों को एकजुट होकर मोदी सरकार को हटाने के लिए लड़ना चाहिए-मल्लिकार्जुन खरगे

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा कि हम जब सात्विक शक्तियों के आह्वान की बात करते हैं तो दुख के साथ कहना पड़ता है कि कुछ राजनीतिक दल सनातन ताकतों के बारे में अपशब्द भी कहते हैं और तीखी टिप्पणी भी करते हैं। ऐसे लोगों को आशीर्वाद मिलना चाहिए क्या? मिलना चाहिए क्या? और ये जो सनातनी ताकतों के बारे में अपशब्द कहते हैं, जो सनातनी ताकतों के बारे में समाज में गलत तरीके के वातावरण पैदा करने का प्रयास करते हैं जो सनातनी ताकतों को एक तरीके से गलत साबित करने का काम करते हैं वही भारत की कुछ पार्टियां चुप्पी साध लेती है, बोलने की हिम्मत नहीं होती ये राजनीति के कारण होती है।

Read Also: Heat Wave: लू लगने से हो सकती है मौत, जानें इसके लक्षण और बचने के उपाय

उन्होंने जनता ने पूछा कि क्या ऐसी ताकतों को समर्थन देना है? क्या ऐसी ताकतों को समर्थन मिलना चाहिए ? जो सनातन के विरुद्ध में बोले और पार्टियां गठजोड़ करके उनके साथ चुप रहें, मुंह पर ताला लगा लें सनातन के पक्ष में बोलने की हिम्मत न हो ऐसी ताकतों का क्या भारत में स्थान होना चाहिए?

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *