Uttarakhand: मौसम विभाग ने 7 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट, CM धामी ने किया आपदाग्रस्त इलाके का निरीक्षण

Uttarakhand: उत्तरखंड़ के सात जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए रेड अलर्ट जारी किया है, वहीं नैनीताल में मूसलाधार बारिश जारी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी में अस्थाई राहत शिविर में पहुंचकर आपदा प्रभावितों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना है और साथ ही आपदाग्रस्त गांव तिनगढ़ का स्थलीय निरीक्षण भी किया है।

Read Also: Kerala: वायनाड लैंडस्लाइड में 146 तक पहुंचा मौतों का आंकड़ा, राहुल और प्रियंका का दौरा भी टला

Uttarakhand के 7 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

आपको बता दें, उत्तराखंड के नैनीताल के कई इलाकों में बुधवार को मूसलाधार बारिश जारी है। वहीं प्रदेश के 7 जिलों में मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। नैनीताल में रात 3 बजे से बारिश हो रही है। भारी बारिश के मद्देनजर बुधवार को प्रदेश के 6 जिलों देहरादून, टिहरी, नैनीताल, पौड़ी हरिद्वार, उधम सिंह नगर और चंपावत के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। वहीं नैनीताल और यूएसनगर में तो अतिवृष्टि जैसी संभावना है।

पहाड़ों पर बारिश का कहर जारी है और कई क्षेत्रों में भूस्खलन और बादल फटने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। बीते दिन भी कई इलाकों में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। लोगों के घरों में पानी घुस गया, दीवारें टूट गईं और भूस्खलन के कारण कई जिलों में सड़कें भी बंद हैं।

Read Also: UPSC की नई अध्यक्ष बनीं 1983 बैच की IAS अधिकारी प्रीति सूदन

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी में बादल फटने से हुई तबाही के प्रभावित लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं हैं और आपदाग्रस्त इलाके का जायजा भी लिया है। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट कर लिखा कि “टिहरी के अस्थाई राहत शिविर में पहुंचकर आपदा प्रभावितों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। साथ ही आपदाग्रस्त गांव तिनगढ़ का स्थलीय निरीक्षण भी किया। आपदा प्रभावित गांव तिनगढ़ के विस्थापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हमारी सरकार आपदा से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। संबंधित अधिकारियों को आपदा प्रभावित बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, विकलांगों के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। हम हर परिस्थिति में प्रत्येक प्रदेशवासी के साथ खड़े हैं।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *