Uttarakhand: दिल्ली में केदारनाथ धाम का प्रतीकात्मक मंदिर बनाने को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने एक बयान जारी किया है। CM पुष्कर सिंह धामी ने इस बयान में कहा है कि धार्मिक जगहों का राजनैतिकरण नहीं होना चाहिए। Uttarakhand
Read Also: टीम इंडिया के फास्ट बॉलर अर्शदीप को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने किया सम्मानित
CM धामी का कहना है कि ये धाम हमारे लिए बहुत महत्व रखते हैं और हमारी आस्था और यहां की अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी हैं। जब ऐसी खबर सामने आती हैं तो वे लोगों के बीच गलतफहमी पैदा कर सकती हैं। मैं सभी से हमारी आस्था से जुड़े मामलों का राजनीतिकरण करने से बचने की अपील करता हूं। उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने गुरुवार 18 जुलाई को बद्रीनाथ और केदारनाथ सहित चार धामों के समान नामों के इस्तेमाल को रोकने के लिए सख्त कानूनी प्रावधान लागू करने का फैसला लिया है।
Read Also: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में आई तकनीकी खराबी का NIC नेटवर्क पर असर नहीं- अश्विनी वैष्णव
उन्होंने कहा कि इसका प्रभाव बहुत बुरा पड़ता है और लोगों को पता नहीं होता है कि यहां पर क्या स्थिति है। आप लोग जो लिखते हैं आपकी लेखनी में इतना दम होता है कि उस लेखनी से प्रभावित होकर लोग अपनी धारणा बना लेते हैं। हमारे राजनीतिक दलों के मित्रों से हैं मैं कहना चाहता हूं कि राजनीति करने के बहुत सारे मुद्दे हैं, बहुत सारे विषय हैं, उनपर राजनीति करें। ये मुद्दे हमारी आस्था और श्रद्धा के केंद्र हैं, हमारी आत्मा से जुड़े हुए हैं, हमारे विश्वास से जुड़े हुए हैं उन पर किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए।