गोरखपुर और लखनऊ के बीच दौड़ेगी वंदे भारत, इन स्टेशनों के यात्रियों को भी मिलेगी सुविधा

(अजय पाल) – देश में तेजी से वंदे भारत ट्रेन का नेटवर्क लगातार बढ़ता रहा है।अब रेलवे गोरखपुर से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने जा रहा है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेगें। बता दे कि पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के गीता प्रेस कांफ्रेंस के समापन समारोह में  भी भाग लेगे। वहीं गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वही पीएम मोदी गोरखपुर के रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास करने की आधारशिला भी रखेंगे।

Read also-आखिर क्यों हुए नाराज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे…मंत्री के पद को लेकर खींचतान

आठ कोच की होगी यह ट्रेन – वंदे भारत ट्रेन में यात्रिय़ों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है ट्रेन में आठ कोच होगे एक बार में रेल में  456 यात्री सफर कर सकेंगे। ट्रेन में सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट बनाए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए फर्स्ट ऐड बॉक्स  भी रखा गया है।

सप्ताह में  छह दिन चलेगी वंदे भारत ट्रेन- प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छ दिन चलेगी शनिवार को ट्रेन का संचालन  नहीं  होगा। इस दिन गोरखपुर में ट्रेन का मेटनेश किया जाएगा। वहीं  ट्रेन में आठ कोच होंगे। बता दे कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन  को भारत में पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया था । तब से लेकर आज तक देश के कई  राज्यों में  सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन  की संख्या में  वृद्धि हुई है ।

ट्रेन में होगी यह  खास सुविधा –  
कोच में दरवाजे सेंसर वाले हैं, जो यात्री के आने पर अपने आप खुल जाते हैं।
सीट के नीचे मोबाइल चार्जिंग प्वॉइंट दिया गया है।
खाना गर्म करने और ठंडे पानी की सुविधा भी कोच में दी गई है।
आमने-सामने की सीट के बीच फोल्डिंग टेबल की सुविधा भी है।
आपात स्थिति में पायलट व ट्रेन स्टाफ से बातचीत के लिए सिस्टम है। उसके लिए वाईफाई की सुविधा भी ट्रेन में दी गई है।
दिव्यांगों की सुविधा के लिए ब्रेल लिपि से जानकारी कोच के गेट पर दी गई है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *