वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में ASI का सर्वे हुआ शुरु

(आकाश शर्मा)- VARANASI ASI UPDATE-भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने आज सुबह सात बजे कड़े सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण शुरू कर दिया। हिंदू पक्ष सर्वेक्षण में सहयोग कर रहा है। परिसर में चार महिला याचिकाकर्ता मौजूद है। साथ ही हिंदू पक्ष भी परिसर में है।

वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर का ASI सर्वे रुका, नहीं पहुंचा मुस्लिम पक्ष | Varanasi Gyanvapi Masjid case, latest updates on ASI Survey, supreme court hindu and muslim news | TV9 Bharatvarsh
इसके मद्देनजर काशी में हाई अलर्ट है। इस सर्वेक्षण से अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी खुद को अलग रखा है। कमेटी ने जिला जज के आदेश के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का हवाला देकर सर्वेक्षण की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है।आज सुबह 7 सात बजे ASI की टीम ज्ञानवापी के परिसर में सर्वेक्षण शुरु कर दिया।

Varanasi News: ज्ञानवापी परिसर में सुबह 7 बजे से शुरू हुआ सर्वे, 4 अगस्त को कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी ASI टीम - varanasi news asi s survey started from 7 am

क्या था फैसला?
जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने 21 जुलाई को आदेश दिया था कि ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूखाने को छोड़कर बाकी हिस्से की एएसआई वैज्ञानिक जांच करे। साथ ही रिपोर्ट बनाकर चार अगस्त तक दे और बताए कि क्या मंदिर तोड़कर उसके ऊपर मस्जिद बनाई गई है। सर्वेक्षण की टीम को 4 अगस्त तक जांच पूरी करनी है।

पहली बार कब लगी याचिका?

याचिकाकर्ता ने तर्क दिया था कि काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण महाराजा विक्रमादित्य ने लगभग 2,050 साल पहले किया था, लेकिन मुगल सम्राट औरंगजेब ने 1664 में मंदिर को नष्ट कर दिया और इसके अवशेषों का इस्तेमाल मंदिर की भूमि के एक हिस्से पर एक मस्जिद बनाने के लिए किया, जिसे ज्ञानवापी मस्जिद के रूप में जाना जाता है।याचिकाकर्ता ने अदालत से अनुरोध किया कि वह मंदिर की जमीन से मस्जिद को हटाने और मंदिर ट्रस्ट को उसका कब्जा वापस देने के निर्देश जारी करे। ज्ञानवापी में पूजा की अनुमति के लिए स्वयंभू ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेश्वर की ओर से 1991 में वाराणसी सिविल कोर्ट में पहली याचिका दायर की गई थी।

सर्वेक्षण पर राजनीतिक प्रतिक्रिया

1. भाजपा के विधायक शल्भमणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया है। उन्होंंने लिखा- पवित्र श्रावण मास का तीसरा सोमवार है। ASI  पहुँची बाबा के द्वार सच में, कुछ तो हो रहा चमत्कार पहले प्रभु राम ने कलयुग में दिखाई अपनी ताकत अब देखिए भोलेनाथ का प्रहार हर हर महादेव।

Read also-दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में 30% की कमी हुई- गोपाल राय

2. आज सुबह उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बिना नाम लेिया ही हर हर महादेमव का उद्घोस कर दिया। देखिए उनका ट्वीट

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *