तिरुवनंतपुरम में बड़ा हादसा,पुल की रेलिंग टूटने से समुद्र में गिरे 13 लोग

Big accident in Thiruvananthapuram, 13 people fell into the sea after the railing of the bridge broke

Varkala beach kerala- केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में वर्कला समुद्र तट (Varkala beach kerala) पर शनिवार को ऊंची लहर एक पुल से टकरा गई, जिसके कारण पुल पर खड़े लोगों में से कई लोग पानी में गिर गए. एजेंसी के मुताबिक, वर्कला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि इस दुर्घटना में दो बच्चों सहित 13 लोग घायल हो गए. इस हादसे में ऊंची लहरों के प्रभाव के कारण तैरते पुल की एक रेलिंग भी टूट गई.

पुलिस ने कहा कि घायलों को तिरुवनंतपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज और मिशन अस्पताल रेफर किया गया है.घायलों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है.चूंकि, झूलते हुए पुल पर खड़े लोगों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी उन्होंने बताया कि हालांकि 14 साल की एक लड़की को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.पुलिस ने कहा कि झूलते हुए पुल पर खड़े लोगों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी, इसलिए उन्हें आसानी से बचा लिया गया.ये हादसा शनिवार शाम करीब पांच बजे हुआ.

Read also- Lok Sabha Election 2024: पश्चिमी दिल्ली के वोटरों के लिए गंदगी और आवारा जानवरों का आतंक अहम मुद्दा

कब बना था ये फ्लोटिंग ब्रिज?

आपको बता दे कि 26 दिसंबर 2023 को मंत्री PA मोहम्मद रियाज ने जिले के पहले औक केरल के 7वें फ्लोटिंग ब्रिज की उद्गाटन किया था.100 मीटर लंबे और तीन मीटर चौड़े इस फ्लोटिंग ब्रिज के अंत में करीब 11 मीटर लंबा और सात मीटर चौड़ा एक व्यूइंग प्लेटफॉर्म है. बता दें फ्लोटिंग ब्रिज पर पहुंचने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा नौकाएं, लाइफ जैकेट, लाइफ गार्ड और मछुआरों की सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *