Lok Sabha Election 2024: पश्चिमी दिल्ली के वोटरों के लिए गंदगी और आवारा जानवरों का आतंक अहम मुद्दा

Lok Sabha Election 2024: Dirt and terror of stray animals important issues for voters of West Delhi, loksabha election 2024

Lok Sabha Election 2024: पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में जाट और सिख समुदाय के लोगों की अच्छी-खासी आबादी है। बीजेपी ने प्रदेश महासचिव कमलजीत सहरावत को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्हें टक्कर देने के लिए विपक्षी गुट इंडिया ने पूर्व सांसद महाबल मिश्रा पर दांव खेला है। उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के साथ ही इलाके के लोग अपनी समस्याओं को सामने रख रहे हैं। पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके के लोग बेहतर कानून व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।

Read Also: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमिशनर अरुण गोयल ने पद से दिया इस्तीफा

साथ ही लोगों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से हर सड़क पर अतिक्रमण बढ़ गया है, जिससे उनका आना-जाना मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि इलाके में आवारा जानवरों के आतंक ने उनकी मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। विकासपुरी के वोटरों का कहना है कि इलाके में हर तरफ गंदगी दिखाई देती है जिससे बीमारी फैलाने वाले मच्छरों ने हर तरफ अपना घर बना लिया है। वहीं पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर और पंजाबी बाग के वोटरों ने इलाके में गंदगी को बड़ी समस्या बताया। उनके मुताबिक सड़कों के किनारे कूड़ा रखने की जगहों पर कभी सफाई न होने की वजह से कूड़े के बड़े-बड़े ढेर दिखते हैं। उनका आरोप है कि इलाके में किसी भी विभाग के कर्मचारी काम करने को राजी नहीं है।

Read Also: लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए BJP-TDP का गठबंधन, नायडू ने भारी जीत की भविष्यवाणी की

इलाके के लोग पानी की समस्या से भी जूझ रहे हैं। वोटरों का कहना है कि घरों में गंदा पानी आता है तो वहीं इलाके के सीवर और गटर ओवरप्लो रहते हैं और शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती। वहीं हरी नगर की डीटीसी कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि दिल्ली की एएपी सरकार ने उन्हें कॉलोनी के 300 घरों का मालिकाना हक देने का वादा किया था लेकिन आज तक उसे पूरा नहीं किया। सफाई की कमी और प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैये ने इलाके के लोगों की जिंदगी पर बुरा असर डाला है। मुश्किलों से जूझते पश्चिमी दिल्ली इलाके के वोटरों का भरोसा जीतना सभी राजनैतिक दलों के लिए बड़ी चुनौती होगी। 18वीं लोकसभा के चुनाव अप्रैल और मई के महीनों में कराए जा सकते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *