Haryana: त्योहार के मौसम में बढ़े सब्जियों के दाम, आम आदमी की जेब पर पड़ रहा असर

Vegetable Price Hike:

Vegetable Price Hike:  फेस्टिवल सीजन की शुरुआत के साथ ही हरियाणा के बाजारों में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं।जींद में टमाटर के दाम एक हफ्ते में लगभग दोगुने हो गए। कीमत बढ़ने से आम लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है। यहां तक की महिलाओं को घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा हैउधर रेवाड़ी में भी कुछ ऐसा ही हाल है। दुकानदारों का कहना है कि दिवाली तक सब्जियों की कीमत और बढ़ सकती है। वो बताते हैं कि बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है, जिससे उत्पादन में गिरावट आई है।

Read also-J&K: श्रीनगर में स्पेन के राजदूत जुआन एंटोनियो ने म्यूजियम का भ्रमण कर कहा- ये एक दुर्लभ प्रदर्शनी

दाम बढ़ने का जेब पर दिखा असर- वहीं, कुछ दुकानदार बताते हैं कि दाम बढ़ने की वजह से लोग कम सब्जियां खरीद रहे हैं।करनाल में भी सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं, इसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। दुकानदार कहते हैं कि सब्जियों की कमी की वजह से कीमतें बढ़ी है।इस बीच, आम लोग सरकार से राहत की उम्मीद कर रहे हैं। लोगों को उम्मीद है कि सरकार लगातार बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाएगी, जिससे आम आदमी की जेब का खर्च कम हो सके।

Read also-J&K: श्रीनगर में स्पेन के राजदूत जुआन एंटोनियो ने म्यूजियम का भ्रमण कर कहा- ये एक दुर्लभ प्रदर्शनी

80 रुपये किलो टमाटर-  जींद के स्थानीय निवासी ने कहा बहुत ज्यादा महंगाई है, डबल महंगाई हो रही है। 80 रुपये किलो टमाटर। बहुत ज्यादा महंगाई हो रही है। सप्लाई डिमांड के ऊपर सारा हो, सप्लाई कम है इसलिए सब्जी महंगी है, डिमांड ज्यादा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *