VHP News: मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के विरोध में वीएचपी पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर शनिवार को देशभर में प्रदर्शन करेगी। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के विरोध में वीएचपी के सभी जिला मुख्यालयों पर कल प्रदर्शन होगा।उन्होंने कहा, “इस प्रोग्राम में सिर्फ बंगाल की घटना पर फोकस किया गया है। वीएचपी के सभी जिला मुख्यालयों पर कल पूरे देश में प्रदर्शन होगा। पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने पर विचार करने के लिए भारत के राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपेंगे।
Read also- कोटा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की लापरवाही, बेटे का ऑपरेशन कराने गए पिता की कर दी सर्जरी
यहां तक कि जब मुद्दा केंद्र सरकार के खिलाफ होता है, तब भी हिंसा हिंदुओं के खिलाफ ही की जाती है। जहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं, उन्हें वहां से बाहर निकालने की कोशिश है। हम इस बात से हैरान हैं कि एक निर्वाचित मुख्यमंत्री, जिसने संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली है, एक सार्वजनिक बैठक में घोषणा करती है कि वह एक केंद्रीय कानून को लागू नहीं करेगी। ये संविधान के खिलाफ है और इससे पता चलता है कि पश्चिम बंगाल में संवैधानिक तंत्र खत्म हो चुका है।”
Read also- बिहार के दरभंगा में मृत घोषित लड़का जिंदा लौटा, पुलिस जांच पर उठे सवाल
आलोक कुमार, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद: इस प्रोग्राम में सिर्फ बंगाल की घटना पर फोकस किया गया है। वीएचपी के सभी जिला मुख्यालयों पर कल पूरे देश में प्रदर्शन होगा। पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने पर विचार करने के लिए भारत के राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपेंगे।
यहां तक कि जब मुद्दा केंद्र सरकार के खिलाफ होता है, तब भी हिंसा हिंदुओं के खिलाफ ही की जाती है। जहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं, उन्हें वहां से बाहर निकालने की कोशिश है।