उपराष्‍ट्रपति धनखड़ ने नए संसद भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

(प्रदीप कुमार)-भारत के उप राष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज नए संसद भवन में राष्ट्रध्वज फहराया। कल से आरंभ होने वाले संसद के आगामी सत्र से एक दिन पहले नए संसद भवन के गज द्वार के शीर्ष पर राष्ट्रध्वज फहराया गया।लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Read also-PM मोदी की जन्मदिन पर सौगात: यशोभूमि के उद्घाटन के साथ विश्वकर्मा योजना की शुरुआत

केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री,पीयूष गोयल; केन्द्रीय संसदीय कार्य और कोयला एवं खान मंत्री,प्रह्लाद जोशी; राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश; संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी. मुरलीधरन; राज्य सभा और लोक सभा में दलों के नेता और अन्य गण्यमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।इस अवसर पर, भारत के उप राष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति, जगदीप धनखड़ और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संसद ड्यूटी समूह द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। उपराष्ट्रपति धनखड़ एवं स्पीकर बिरला ने सुरक्षाकर्मियों को फलों की टोकरी देकर सम्मानित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *