(अजय पाल)India vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final: एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि श्रीलंका को यह फैसला भारी पड़ा। श्रीलंका की पूरी टीम 50 रन पर पवेलियन लौट गई। मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए तो वहीं दूसरी ओर हार्दिक पांड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट निकाला।
टीम इंडिया ने बनाया रिकॉर्ड –इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में 51 रन जड़कर इस मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की। ईशान किशन ने 18 गेंदों में 23 और शुभमन गिल ने 19 गेंदों में 27 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने भारत के लिए वनडे में सबसे बड़ी जीत का नया रिकॉर्ड बनाया। टीम इंडिया ने 263 गेंद शेष रहते ये मैच जीत लिया। ये रन चेज में भारतीय टीम की बड़ी जीत रही।इसी के साथ भारतीय टीम ने 5 साल बाद अपना आठवां एशिया कप जीत लिया।
Read Also: New Parliament Tiranga: उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कर कमलों द्वारा देश की नई संसद के ‘गज द्वार’ पर फहराया गया तिरंगा
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 का फाइनल एकतरफा अंदाज में जीता. भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी और रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया कप का टाइलट जीता. मैच में श्रीलंका की टीम पहले खेलते हुए 15.2 ओवर में सिर्फ 50 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 9 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
