Video Viral- महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के एक गांव में एक बकरी और कुछ कबूतर चुराने के संदेह में छह लोगों ने चार दलित पुरुषों को कथित तौर पर एक पेड़ से उल्टा लटका दिया और फिर लाठियों से पिटाई की।…. Video Viral-
अहमदनगर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को हमले के सिलसिले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जबकि पांच आरोपित फरार हैं। घटना के विरोध में रविवार को श्रीरामपुर तालुका के हरेगांव गांव में बंद रखा गया।
Read also-G20 summit- जी20 शिखर सम्मेलन के बारे में जानें सब कुछ…समय, स्थान, थीम
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि 25 अगस्त को, गांव के छह लोगों का एक ग्रुप कथित तौर पर चार दलित पुरुषों के घर गया, जिनकी उम्र 20 साल के आसपास थी और उन्हें अपने साथ चलने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा, बकरी और कुछ कबूतर चुराने के संदेह में उन्हें एक पेड़ से उल्टा लटका दिया गया और लाठियों से पीटा गया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपितों की पहचान युवराज गलांडे, मनोज बोडाके, पप्पू पारखे, दीपक गायकवाड़, दुर्गेश वैद्य और राजू बोरेज के रूप में की गई है।कांग्रेस ने इस घटना को मानवता पर एक ‘धब्बा’ और बीजेपी की तरफ से फैलाई जा रही ‘नफरत’ का नतीजा करार दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
