Viral Video : अक्सर आपने मर्दों के मुंह से सुना होगा में अपनी बीवी से बहुत परेशान हूं.और कुछ लोग रहते भी है.उनके जीवन का सबसे बड़ा रहस्य ये है कि आखिर उनकी बीवी को चाहिए क्या ? अखिर खुश रखने के लिए क्या करना चाहिए.कैसे खुश रहेंगी .तमाम सवाल रहते है और खुश करने के लिए कुछ लोग कई तरीके भी अपनाते है लेकिन कुछ तरीके कुछ समय के लिए काम कर जाते है और कुछ उलटे भी पड़ जाते है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Viral Video ) तेजी के साथ वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक सख्स ने इन सारी परेशानियों का हल खोज निकाला है.आइए जानते है क्या है वो हल?
पत्नी को खुश रखने का गुरुमंत्र- वीडियो में आप देख सकते है कि शख्स अपनी पत्नी के साथ ही दिख रहा है और उसकी बीवी वाकई उसके साथ खुश दिख रही है और प्यार से उसका हाथ पकड़कर चल भी रही है. इस वायरल वीडियो में शख्स यह कहते हुए नजर आ रहा है कि, “काफी सारे लोग अपनी बीवियों के बारे में उल्टा-सीधा, जो मर्जी वो बोलते रहते हैं। इनकी रिस्पेक्ट करा करो. इनकी छोटी-छोटी बातों को इज्जत दिया करो. ये लोग हैं तभी हमलोग इनके साथ रह पाते है. हमारा घर परिवार इन्हीं की वजह से चलता है सारा. फिर वह शख्स अपनी पत्नी के लिए कार का दरवाजा खोलता है और उसे आराम से कार में बैठने के लिए बोलता है.
Read also- Ayodhya News: अयोध्या में 4 वर्षीय दलित बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
Read also- दिल्ली में नहीं बनेगा केदारनाथ मंदिर, विवाद के बाद रद्द हुई रिप्लिका बनाने की योजना
गिरगिट की तरह पति ने बदला रंग- बता दे कि पत्नी के कार में बैठते ही पति परमेश्वर गिरगिट के रंग की तरह बदल जाता है और कहने लगता है कि भाई साहब बिल्कुल क्लेश है क्लेश, परेशान कर रखा है, सुबह-शाम, दिन-रात क्लेश करना इसका काम है। अभी गाड़ी लेकर जा रहा हूं, जी करता है कि 200 की स्पीड में गाड़ी भगाउं और चलती गाड़ी से नीचे कूद जाऊं। बहुत परेशान कर रखा है यार।” इसके बाद शख्स खुद कार का दरवाजा खोलकर कार में बैठ जाता है और एक बार फिर से वह अपनी पत्नी के सामने तारीफ के फूल बरसाने लगता है. वह अपनी वाइफ की तरफ देखते हुए बोलता है कि अब आप लोगों को यह समझ में आ गया होगा इसलिए आप अपनी बीवियों की इज्जत करा करों. खुश रखा करों इनको छोटी-छोटी बातों में, जो इनको चाहिए इन्हें लाकर दिया करो.
इस वीडियो को देखकर एक बात तो साफ समझ में आई कि आखिर बीवीयों को कैसे खुश रखा जा सकता है.सुखी सफल वैवाहिक जीवन का राज यहीं है कि कब, कहां आपको क्या बोलना है इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए। वीडियो को @HasnaZaruriHai नामक एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और ढाई हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने भी कमेंट कर इसे सबसे अच्छा उपाय बताया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter