Virat Kohli on Team India: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के जिस 81वें इंटरनेशनल शतक का इंतजार था वो रविवार को खत्म हो गया।कोहली ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जड़ा। उन्होंने नाबाद 100 रन बनाए और टेस्ट में अपना 30वां शतक जमाया।उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के 29 शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
Read also- महाराष्ट्र चुनाव में BJP की जीत पर कंगना रनौत ने ली चुटकी, विपक्ष पर साधा निसाना
कोहली हुए भावुक- कोहली ने ऑप्टस स्टेडियम में 143 गेंद में आठ चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। उन्हें इस शतक के लिए लगभग 16 महीने और 15 टेस्ट पारियों का इंतजार करना पड़ा। उन्होंने जुलाई 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 121 रन बनाए थे।कोहली ने अपनी नाबाद शतकीय पारी के बाद कहा वे टीम की बेहतरी में अपना योगदान देना चाहते थे।
2018 में खेली शानदार पारी- उन्होंने ने इस शतक के साथ 2018 में इस शहर में खेली गई 123 रन की शानदार पारी की यादें ताजा कर दी।इस उपलब्धि के साथ विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
Read also- Jharkhand: हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, राज्यपाल से की मुलाकात
यशस्वी जायसवाल का खूब चला बल्ला- विराट कोहली का शतक पूरा होते ही भारतीय टीम की तरफ से पारी घोषित कर दी गई। टीम इंडिया ने 487/6 रन बनाकर पारी घोषित की. भारतीय टीम के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 161 नाबाद रन बनाए। टीम को जीत दिलाई।