Visa-Free Countries : विदेश जाने का सपना करें पूरा, इन देशों में बिना वीजा के होगी एंट्री

visa free countries, visa free countries for indian, Visa-free countries for Indians 2024, Visa-free countries for Indians, countries Indians can travel to without a visa

Visa-Free Countries : आप भी घूमने -फिरने के शौकीन हैं तो आपके लिए ये बड़ी खबर है. अगर आप विदेश घूमने का प्लान कर रहे है तो अब आपके लिए विदेश जाना आसान हो गया है.पहले विदेश घूमने के लिए वीजा की (Visa-Free Countries) जरूरत होती थी लेकिन अब वीजा के बिना ही आप विदेश घूम सकते हैं । आइये जानते हैं इस आर्टिकल में ऐसे कौन- कौन से देश है जहां आप बिना वीजा के यात्रा कर सकते है.

भूटान – भूटान एक ऐसा देश है जहां जाना भारतीयों की पहली पसंद है. भूटान एक गरीब देश की श्रेणी में आत हैं लेकिन घूमने के लिए एक अच्छी जगह है. इस देश में जंगलों के बीच काफी मंदिर है जो देखने में काफी आकर्षित होते है. यह देश जंगल और मंदिरों से घिरा हुआ है. तो अगर आप भारतीय हैं और भूटान घूमने जा रहे हैं तो आप यहां 14 दिनों तक वीजा के बिना रह सकते है.

Read also- Maharashtra Elections 2024 : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को किस दल ने दिया विधानसभा चुनाव लड़ने का ऑफर

थाईलैंड- थाईलैंड घूमने के लिए एक ऐसा देश हैं जहां भारतीय ही नहीं बल्कि दुनिभर के देशों से लोग घूमने आते है. यह देश अपने बीच, कल्चर और टेस्टी फूड के लिए जाना जाता है. थाईलैंड में अगर आप घूमने के लिए जाते हैं तो 30 दिनों तक वीजा के बिना घूम सकते हैं.

नेपाल- नेपाल बहुत ही खूबसूरत, हरा भरा और कल्चर देश है. चारों ओर हरियाली ही हरियाली है. इस हरियाली को देख लोग काफी आकर्षित हो जाते है. दुनियाभर से लोग इस देश में घूमने के लिए आते हैं. भारतीयों को इस देश में घूमने के लिए किसी भी वीजा की जरूरत नहीं है.

Read also- आपकी सेहत में सुधार के लिए रामबाण साबित हो सकती है ये सब्जी

मॉरिशस- मॉरिशस हिंद महासागर में एक द्वीप देश है जो अपनी चट्टानों, बीच और झीलों के लिए फेमस है. भारतीय छुट्टियों के लिए मॉरिशस जा सकते हैं. भारतीय इस देश में 90 दिनों तक बिना वीजा के घूम सकते हैं.

कतर- यह देश भारतीयों का खुले दिल से स्वागत करता है. इस देश में भी आप बिना वीजा के एंजॉय कर सकते हैं. इस देश में भारतीय 30 दिनों तक बिना वीजा के घूम सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि इस देश में घूमने के लिए आपको कुछ नियम-कायदों को ध्यान में रखना होगा

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *