अवैध निर्माण पर सोनीपत प्रशासन का चला पिला पंजा

Anil vij latest news, अवैध निर्माण पर सोनीपत प्रशासन का चला पिला पंजा... | Total tv |

सोनीपत (कविता शर्मा): बुलेटप्रूफ कार और अत्याधुनिक हथियारों से लैस रहने वाले रामकरण बैंयापुर के अवैध निर्माण पर सोनीपत प्रशासन का आज ऐसा पंजाब चला कि देखते ही देखते अवैध कब्जे धराशाई हो गए। पुलिस ने नगर विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर उनके मार्केट और अवैध रूप से कब्जाए गए प्लाटों पर बुलडोजर चलाया। सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल बैंयापुर पहुंच गया। पुलिस ने गांव में पहले अपने वाहनों और बुलडोजर को घुमाया, जिससे सभी लोगों को पता चल सके कि कुख्यात रामकरण बैंयापुर की संपत्ति गिराई जा रही है। इससे लोगों के मन में रामकरण का खौफ कम होगा।

रामकरण बैंयापुर ने अपनी गैंग के साथियों के साथ मिलकर जमकर अवैध कब्जे किए। उसने क्षेत्र में करोड़ों रुपये की संपत्ति कब्जा ली थी। राजू बसौदी, काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ मिलकर वह बड़े अपराध को अंजाम देने लगा। रामकरण व संदीप बड़वासनी गैंग में लंबे समय से गैंगवार चल रही थी। जिसमें संदीप बड़वासनी की हत्या हो चुकी है। इसका आरोप रामकरण बैंयापुर पर लगा था। पुलिस ने 20 मार्च को रामकरण केद कोठीनुमा घर की तलाशी ली तो वहां से हथियार, लग्जरी गाड़ी, आभूषण और कीमती सामान मिले थे। पुलिस को उसकी कोठी में प्रवेश करने को ही घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी थी।

वहीं आज हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों के बाद बदमाश और नशा तस्करों पर प्रशासन लगातार शिकंजा कसता जा रहा है ताकि उसकी कमर को तोड़ा जा सके और अवैध रूप से बनाई गई प्रॉपर्टी को धराशाई हो सके। इसी कड़ी में बुधवार को सोनीपत के गांव बेयापुर में गैंगस्टर रामकरण दवारा गांव में बनाई गई तीन दुकानों और उसकी प्रॉपर्टी को पीला पंजा चलाकर धराशाई कर दिया गया। रामकरण पर हत्या, हत्या प्रयास , अपहरण और लूट आदि से संबंधित दो दर्जन से ज्यादा अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

मौके पर भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल व जिला योजनाकार विभाग के अधिकारियों की अगुवाई में अवैध बिल्डिंग को तोड़ दिया गया इस दौरान विभाग के अधिकारी देशराज ने बताया कि यहां गांव बेय्यापुर में यह निर्माण अवैध रूप से किया गया था जिस से संबंधित विभाग द्वारा नोटिस भी दिए गए लेकिन इन्होंने कोई कदम नहीं उठाया अब प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाते हुए 3 दुकानों को धराशाही कर दिया गया है और प्रशासन की यह कार्रवाई अवैध निर्माण पर लगातार जारी रहेगी।

Read also: एमसीडी में 15 साल की बीजेपी को बाहर कर, दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने हासिल की बड़ी जीत

देखते ही देखते पीले पंजे की मदद से बनाई गई दुकानों को धराशाही कर दिया इस दौरान रामकरण के पिता भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि यह प्रॉपर्टी तो उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी थी इसमें उनके बेटे रामकरण का कोई रोल नहीं है उन्होंने अपने बेटे रामकरण को बेदखल भी पहले से ही कर रखा है लेकिन आज उनकी इस प्रॉपर्टी को गिरा दिया गया यह प्रशासन का सही कदम नहीं है उन्होंने आरोप लगाया कि नोटिस भी इन्होंने नहीं दिया।

गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रशासन द्वारा खरखोदा, जठेड़ी, बड़वासनी और सोनीपत मैं भी अवैध निर्माणों को धरा शाही किया जा चुका है प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए सख्त चेतावनी दी है कि अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसलिए लोगों को अवैध प्रॉपर्टी खरीदने और उस पर निर्माण करने से बचना चाहिए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *