जलाई गई बाइकें, दुकानों में तोड़फोड़… वक्फ बिल पर विरोध प्रदर्शन हुआ हिंसक!

West Bengal: Bikes burnt, shops vandalised... Protest against Waqf Bill turns violent! kolkata-state,violence, Waqf amendment, Murshidabad, protest, Kolkata, Muslim community, police clash, stone pelting, train disruption, BSF deployment, communal tension, West Bengal, Mamata Banerjee, BJP criticism, law and order, road blockade, tear gas, Friday prayers, public property damage, arrests, #kolkata, #LatestNews, #violenceprevention, #police, #bjpcriticism, #WestBengal, #WaqfAmendmentBill, #WaqfBoard

Waqf Bill: वक्फ (संशोघन) अधिनियम के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के जंगीपुर और सुती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तनावपूर्ण माहौल में गुस्साई भीड़ ने यातायात सिग्नलों को तोड़ दिया, दुकानों में आग लगा दी और पथराव किया। इसके बाद अधिकारियों को इलाके में सुरक्षा इंतजाम और कड़े करने पड़े। Crime News:

Read Also: नागपुर में एल्युमीनियम संयंत्र में विस्फोट, 7 लोग घायल

वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुक्रवार 11 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हुआ। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को आग लगा दी, यातायात और रेल यातायात को बाधित कर दिया। भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश करते समय कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। मुर्शिदाबाद जिले के सुती में प्रदर्शनों ने उस समय हिंसक रूप ले लिया जब प्रदर्शनकारी निषेधाज्ञा के बावजूद इकट्ठा हुए और उन्होंने सड़कों को जाम कर दिया। जुलूस के दौरान इन प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया और पुलिस वैन और सार्वजनिक बसों को आग लगा दी।

Read Also: पूछताछ में खुलासा! 26/11 मुंबई आतंकी हमले की तरह ही दूसरे भारतीय शहरों पर भी था तहव्वुर राणा का निशाना

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को ‘अनियंत्रित भीड़’ को काबू में लाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा और बाद में जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने उन पर बम जैसी चीजें फेंकीं तो उन्हें आंसू गैस के गोले दागने पड़े। एक और अधिकारी ने बताया कि हिंसा के बीच कुछ पुलिसकर्मियों को पास की एक मस्जिद में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। जिला प्रशासन ने सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए बीएसएफ से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था। इस हफ्ते के शुरू में जंगीपुर में अशांति के बाद से निलंबित की गई इंटरनेट सेवाएं निषेधाज्ञा के साथ जारी रहेंगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *