देश में शुरू होगी पहली वॉटर मेट्रो, कोच्चि में पीएम मोदी 25 अप्रैल को करेंगे राष्ट्र को समर्पित

(प्रदीप कुमार )- Water metro – देश में शुरू होगी पहली वॉटर मेट्रो, कोच्चि केरल में पीएम मोदी 25 अप्रैल को करेंगे राष्ट्र को समर्पित,तस्वीरें  सामने आयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल में देश की पहली वाटर मेट्रो की सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी 25 अप्रैल को देश की पहली वाटर मेट्रो को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
यह मेट्रो दूसरी मेट्रो से काफी अलग होगी। दूसरी मेट्रो तो पटरियों पर दौड़ती हैं, पर पीएम मोदी जिस मेट्रो का शुभारंभ करने जा रहे हैं, वो पटरियों पर नहीं, बल्कि पानी पर चलेगी।  वॉटर मेट्रो का शुभारंभ केरल  के कोच्चि शहर में होगा।

Read also –Amritpal Singh: 36 दिन बाद मोगा गुरुद्वारा से पकड़ा गया भगोड़ा अमृतपाल, पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की

भारत में ही नहीं बल्कि साउथ एशिया में भी यह पहली मेट्रो होगी जो पानी पर चलेगी। कोच्चि में शुरू होने वाली वॉटर मेट्रो की तस्वीरें सामने आयी है। इस प्रोजेक्ट के लिए 23 वॉटर मेट्रो बोट्स और 14 टर्मिनल होंगे। इनमें से 4 टर्मिनल वॉटर मेट्रो सर्विस के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जब यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा, तब वॉटर मेट्रो सर्विस में 78 बोट्स और 38 टर्मिनल होंगे।
जांनकारी के अनुसार यह वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट करीब 747 करोड़ रुपये का है। एक मेट्रो बोट की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसमें करीब 100 यात्रियों की जगह होगी। बताया जा रहा है कि मेट्रो प्रोजेक्ट में इस्तेमाल होने वाली बोट्स में कई बेहतरीन फीचर्स होंगे और सेफ्टी के लिहाज से भी ये अच्छी होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *