Weather Alert: हिमाचल प्रदेश में मानसून एक्टिव मोड में आ गया है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में अगले दो दिनों में तेज बारिश, बादल गरजने और बिजली चमकने का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।
Read Also:दिल्ली कांग्रेस ने कोचिंग सेंटर हादसे को लेकर निकाला कैंडल मार्च, सख्त कार्रवाई की मांग की
आपको बता दें, हिमाचल प्रदेश में मानसून अब रफ्तार पकड़ने लगा है और सावन के इस महीने में मौसम(Weather) अपना असली रूप दिखाने लगा है। मंगलवार को भी प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों कुल्लू, सिरमौर, शिमला, सोलन और किन्नौर में बारिश के साथ भूस्खलन और बाढ़ की चेतावनी दी है।
Read Also: प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित 15,18 पात्र परिवारों को जल्द मिलेगा आवास
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में हिमाचल प्रदेश के मौसम(Weather) का पूर्वानुमान बताते हुए अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 2 अगस्त को राज्य की कुछ जगहों के लिए तेज बारिश का ‘यलो अलर्ट’ भी जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार और बुधवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में एक या दो जगहों पर तेज बारिश होने के आसार हैं।