दिल्ली एनसीआर में रविवार देर रात से हो रही झमाझम बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है लेकिन सोमवार का दिन होने से कई जगह ट्रैफिक के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से रविवार देर रात से हो रही बारिश से मौसम में नमी बनी हुई है। मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि सोमवार को पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और मंगलवार के दिन भी ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है इसलिए मौसम विभाग की ओर से सोमवार और मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मौसम विभाग की ओर से पहले पूर्वानुमान जताया गया था दिल्ली एनसीआर में बारिश के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। दिल्ली एनसीआर में 50 से 60 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं और तेज हवाओं के कारण दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में पेड़ गिरने की भी खबरें कंट्रोल रूम को मिली हैं।
Read Also बीजेपी सांसद ने खोला अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा, सीएम और मंत्री के लिए कही बड़ी बात
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 26 मई तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम ही रहेगा। इसके बाद 28 से फिर गर्मी बढ़ने और अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक जाने की संभावना है।
दिल्ली एनसीआर में बारिश और हवाएं चलने के कारण एयरपोर्ट पर फ्लाइटस ऑपरेशन भी प्रभावित हुआ है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

