हरियाणा में मौसम करवट बदल रहा है और वहीं ठंड ने भी दस्तक दे दी है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन में बारिश के आसार हैं। कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर की मानें तो बारिश से फसलों को फायदा ही होने वाला है नुकसान नहीं! मौसम के मद्देनजर कृषि विभाग ने किसानों को कुछ हिदायतें भी दी है।
मौसम के पूर्वानुमान को लेकर कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि बारिश से किसानों को फायदा होगा, लेकिन बारिश अगर ज्यादा होती है तो सब्जियों को जरूर नुकसान हो सकता है! उन्होंने किसानों को संदेश देते हुए कहा है की अगर फसल को पानी लगाना है तो एक दो दिन रुक जाएं क्योंकि मौसम विभाग ने जिस प्रकार से बारिश की संभावना जताई है तो अगर ज्यादा बारिश हो जाती है तो फिर फसलों को नुकसान हो सकता है!
Read Also: LIC ने अपनी नई सेवा जीवन उत्सव की पेश
हरियाणा में मौसम ने करवट बदल ली है दो दिन से आसमान में बादल छाए हुए है और कईं जिलों में बारिश भी हुई है जिसकी वजह से अब ठंड भी बढ़ने लगी है! बढ़ती ठंड और बारिश का फसलों पर कितना असर पड़ने वाला है इसी के बारे में कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर से बात की तो उन्होंने कहा है कि बारिश से फसलों को फायदा ही होगा नुकसान नहीं ! उन्होंने कहा कि अगर बारिश ज्यादा पड़ती है तो सब्जियों को जरूर थोड़ा नुकसान हो सकता है ! उन्होंने कहा कि धान की फसल की कटाई 100 % हो चुकी है और गेहूं की बिजाई 70 % हो चुकी है और बारिश से फसलों को फायदा ही मिलेगा! वहीं उन्होंने किसानों को भी संदेश देते हुए कहा है कि अगर फसल को पानी लगाना है तो बारिश को देख कर ही लगाएं अगर ज्यादा बारिश हो जाती है तो पानी निकासी की व्यवस्था जरूर करे !
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
