Weather News: मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार यानी की आज 20 जनवरी की सुबह न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में सुबह साढ़े चार बजे हल्का कोहरा छाया रहा और विजिबिलिटी 600 मीटर रही। पालम में सुबह 7.30 बजे विजिबिलिटी 500 मीटर दर्ज की गई।
Read Also: दिल्ली-NCR में पोटाश गन साबित हो रही है घातक, जानें क्या है यह और कैसे है जानलेवा..
मौसम विभाग ने दिन में हल्का कोहरा रहने और अधिकतम तापमान 26 डिग्री के आसपास होने की संभावना जताई है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, अधिकांश निगरानी स्टेशनों का एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। आनंद विहार में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया।
Read Also: Union Budget 2025 : अटारी सीमा पर व्यापारियों ने जताई Pakistan के साथ व्यापार की उम्मीद
दिल्ली में रविवार 19 जनवरी को एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया था, जो सुबह नौ बजे तक 346 था। एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।
