दिल्ली-NCR में पोटाश गन साबित हो रही है घातक, जानें क्या है यह और कैसे है जानलेवा..

Delhi News: Potash gun is proving fatal in Delhi-NCR, know what it is and how it is fatal..

Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों एक नई समस्या ने लोगों को परेशान कर रखा है। यह समस्या है पोटाश गन की। यह एक ऐसी गन है जो पोटैशियम नाइट्रेट से भरी होती है और इसके बारूद की वजह से यह बहुत खतरनाक हो सकती है। पोटाश गन का इस्तेमाल अक्सर लोग अपने खेतों में जानवरों को भगाने के लिए करते हैं। लेकिन इसके इस्तेमाल से अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं और लोग घायल हो जाते हैं।

Read Also: राजौरी में फेंकी गईं सरकारी दवाइयां, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

प्रशासन ने दिवाली 2024 से पहले पटाखों पर बैन लगा दिया था। जिसके बाद लोगों ने पटाखों को जलाना तो कम किया लेकिन पोटाश गन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। जिससे कई लोगों की दर्दनाक मौत भी हुई। दिवाली की शाम को कई मरीज पोटाश गन से क्षतिग्रस्त होकर दिल्ली एम्स में भर्ती हुए। दिल्ली एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि जो भी मरीज पोटाश गन से क्षतिग्रस्त होकर आए थे वो उस स्थिति में थे कि वो उनके लिए ज्यादा कुछ न कर सके। उन मरीजों में कई ने अपनी दोनों आखें पूरी तरह से गंवा दीं। डॉक्टर भी ये देखकर हैरान थे कि अभी तक उन्होंने भी किसी को 100 फीसदी आखें गंवाते हुए नहीं देखा था।

Read Also: Union Budget 2025 : अटारी सीमा पर व्यापारियों ने जताई Pakistan के साथ व्यापार की उम्मीद

बता दें, दिल्ली-एनसीआर में पोटाश गन की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसलिए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पोटाश गन का इस्तेमाल न करें और इसके बजाय जानवरों को भगाने के लिए अन्य तरीकों का इस्तेमाल करें। खासकर बच्चों को इससे दूर रखें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *