विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ रही हैं BJP की मुश्किलें, सिरसा से नहीं उतारेगी उम्मीदवार?

Haryana: BJP's problems are increasing regarding assembly elections, will it not field candidates from Sirsa? panchkoola--election,Haryana Election 2024, Haryana Vidhansabha Election 2024, Tosham, Uchana, Dabwali, Dushyant Chautala, Brijendra Singh, Aditya Chautala, Digvijaya Chautala, Shruti Chaudhary, Aniruddha Chaudhary, Haryana Assembly Election 2024, Haryana news, #panchkula, #haryana, #HaryanaNews, #Election2024, #election, #vidhansabhaelection2024, #BJPGovernment, #Congress, #AAPHaryana, #AssemblyElections, #politics, #PoliticalNews-political news in hindi

Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार तैयारियां तेज हैं और सभी पार्टियां लगातार उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं और साथ ही पार्टी में आपसी मतभेद भी चल रहे हैं। इसी बीच ऐसा कहा जा रहा है कि BJP ने हरियाणा लोकहित पार्टी के साथ भले ही औपचारिक रूप से गठबंधन का ऐलान नहीं किया लेकिन आपसी सहमति के साथ एक सीट गोपाल कांडा के नाम छोड़ सकती है। BJP ने अब तक 90 सीटों में से 87 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं लेकिन 3 सीटें अभी बची हुई हैं जिन पर BJP ने अपना कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा है।

Read Also: सावधान! वायु प्रदूषण बन रहा है थंडरस्टॉर्म का कारण..स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा

बता दें कि BJP ने फरीदाबाद NIT, महेंद्रगढ़ और सिरसा से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। सिरसा सीट से फिलहाल गोपाल कांडा विधायक हैं। गोपाल कांडा BJP और JJP के गठबंधन के समर्थक रह चुके हैं और अब ऐसा कहा जा रहा है कि गोपाल कांडा चाहते थे कि BJP उनके लिए चुनाव में दो सीटें छोड़ दे लेकिन गोपाल कांडा रानिया सीट से अपने उम्मीदवार उतार चुके हैं। रानिया सीट से हरियाणा लोकहित पार्टी की ओर से धवल कांडा ने नामांकन किया है। BJP ने भी रानिया सीट से शशीपाल कंबोज को उम्मीदवार घोषित किया है।

Read Also: इस बीमारी ने ली एक ही परिवार के 3 बच्चों की जान, 6 अस्पताल में भर्ती

BJP के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है क्योंकि रणजीत चौटाला ने भी बिना किसी दल के रानिया सीट से अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है और दूसरी ओर गोपाल कांडा ने भी रानिया सीट से धवल कांडा को उतारा है। इन सबके बाद BJP की मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ रही हैं क्योंकि इसका सीधा फायदा कांग्रेस को मिल सकता है। लेकिन BJP के लगातार प्रयास चल रहे हैं ऐसा कहा जा रहा है कि गोपाल कांडा को BJP ने संदेश दिया है कि वह सिरसा से अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी लेकिन उसके लिए गोपाल कांडा को रनिया सीट से अपना नामांकन वापस लेना होगा। हरियाणा विधानसभा चुनाव में नामांकन के लिए 12 सितंबर तक का समय है इस दौरान पार्टियों में बहुत से बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *