Weather Today : देश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी ने जहां सर्दी का आगमन हो गया है, वहीं मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बीते कुछ दिनों से गर्मी से जूझ रही राजधानी दिल्ली में भी हल्की ठंड महसूस होने लगी है। दिल्ली-एनसीआर में धीरे-धीरे ठंड दस्तक दे रही है और रातें ठंडी होने लगी हैं..Weather Today
Read also- देश को तोड़ने वाली ताकतों का खुला समर्थन लेने का षड़यंत्र चल रहा है- रविशंकर प्रसाद
मौसम विभाग के अनुसार अगले दस दिनों तक दिल्ली में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। हालांकि एक दो डिग्री तापमान गिरने की संभावना है। वहीं पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है लेकिन दिल्ली के मौसम पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं आज भी सुबह राजधानी के कई इलाकों में धुंध छाई रह सकती है।
Read also- महाराष्ट्र के अमरावती में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- एक हैं तो सेफ है
बंगाल और आंध्र प्रदेश के मौसम का हाल – मौसम विभाग ने मंगलवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे कम दबाव वाले क्षेत्र की वजह से आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में चार दिनों तक भारी बारिश का अनुमान लगाया है।मौसम विभाग के अनुसार 11 से 15 नवंबर तक दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी), यनम, एससीएपी और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।