Weather Update: राजस्थान से दिल्ली तक गर्मी का तांडव, पूर्वी भारत में बरसेगी राहत की फुहारें

"imd weather today , imd weather forecast today , imd weather update , imd latest weather update , kaisa rahega aaj ka mausam , aaj ka mausam update , delhi weather news , patna weather forecast , kolkata rain forecast , imd thunderstorms forecast

 Weather Update: भारत का आकार जितना विशाल है, उतनी ही विविधता यहां के मौसम में भी देखने को मिलती है। इन दिनों गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गर्मी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। हरियाणा और दिल्ली में भी तेज धूप के चलते लू जैसे हालात बने हुए हैं। दिल्ली में सोमवार, 28 अप्रैल को तापमान 41 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पूर्वी भारत के अधिकतर राज्यों में आंधी और बारिश के चलते मौसम में कुछ राहत मिल सकती है।

Read also- वाराणसी-बेंगलुरू इंडिगो विमान में बम की अफवाह, पुलिस ने कनाडाई नागरिक को हिरासत में लिया

मौसम विभाग इसे ‘प्री-मानसून वर्षा’ की श्रेणी में रख रहा है। साथ ही, असम-मेघालय, गंगा के मैदानी इलाकों सहित पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और उत्तरी कर्नाटक में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, मेघालय, दक्षिणी हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, झारखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, दक्षिण कर्नाटक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है।

Read also- प्रदेश को 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश का मिला प्रस्ताव, 75,000 हजार रोजगार का होगा सृजन

दिल्ली में फिर से बढ़ेगा तापमान- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाल ही में आई आंधी और बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई थी। इससे पहले तापमान 43 डिग्री तक जा पहुंचा था, जिससे लू जैसे हालात बन गए थे। अब मौसम विभाग का कहना है कि तापमान फिर से 40 डिग्री के पार जा सकता है। 28 अप्रैल 2025 को दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। इससे दिल्ली और आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी का असर महसूस किया जा सकता है। हालांकि, आंधी और बारिश ने फिलहाल लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत जरूर दी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *