कश्मीर में ठंड की मार, ‘चिल्लई कलां’ के डर से लोगों में दहशत!

Weather Update: Cold hits Kashmir, panic among people due to start of 'Chillai Kalan'! India Weather, Weather Updates, Weather in India, India Weather, Weather Updates, Weather in India, Weather Alert, IMD Weather forecast, Weather News, #JammuAndKashmir, #jammukashmir, #weather, #WeatherUpdate, #weatherforecast, #LatestNews, #winter, #cold, #snowfall, #IMD

Weather Update: कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान माइनस में चल रहा है। ऐसे में डल झील सहित घर की टंकियों में भी पानी जम गया है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में टूरिस्ट प्लेस स्की रिसॉर्ट का तापमान रात को माइनस छह डिग्री दर्ज किया गया। Weather Update:

Read Also: हाथों में थामे तिरंगा और गुलाब का फूल… अडाणी मुद्दे पर विपक्ष का अनोखा प्रदर्शन

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी मौसम शुष्क और ठंडा रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने विश्व की जलवायु घटना ‘ला नीना’ को लेकर भी चिंता जताई, जिसका असर भारत पर भी दिख सकता है। घाटी के लोगों का कहना है कि कड़ाके की ठंड की वजह से उनकी रोजाना की जिंदगी में कई परेशानियां आ गई हैं। ठंड की वजह से बच्चे और बुजर्ग बीमार हो रहे हैं और उन्हें यात्रा करने में भी दिक्कतें आ रही है।

Read Also: संजय राउत ने लोकतंत्र को बताया खतरे में, जानें क्या हुआ ऐसा

लोगों का कहना है कि अभी से ऐसा लग रहा है कि चिल्लई कलां की हाड़ कंपाने वाली भीषण ठंड शुरू हो गई है। अमूमन चिल्लई कलां की ये अवधि 21 दिसंबर से शुरू होकर 40 दिन तक चलती है। जो कि अभी एक सप्ताह दूर है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *