Weather Update: कड़ाके की सर्दी के बाद लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल ही रही थी कि बारिश ने मौसम को फिर से पलट दिया। दिल्ली-NCR के इलाकों में बारिश के बाद आज 23 जनवरी की सुबह का मौसम काफी शुष्क रहा साथ ही विजिबिलिटी बी शून्य देखी गई।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और अन्य राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
Read Also: किसानों को सरकार से काफी उम्मीदें, अपनी फसल नष्ट करने को मजबूर
बता दें, दिल्ली में बारिश के कारण वायु गुणवत्ता बहुत खराब हो गई है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्त्ता सूचकांक (एक्यूआई) 403 है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने उत्तर भारत में ठंड के बढ़ते प्रभाव के कारण कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा शामिल हैं।
